एनएचआरसी, भारत ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली का करंट लगने से दो बच्चों की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के निर्देश पर मृतकों के परिजन को मिला मुआवजा
डाक्टरों की बड़ी लापरवाही, मरीज की जगह पिता की कर दी सर्जरी, मानवाधिकार सी डब्लू ए की शिकायत पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सख्त, चीफ सेक्रेटरी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजस्थान सरकार से तलब की रिपोर्ट
एनएचआरसी, भारत ने पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गाँव में एलपीजी टैंकर विस्फोट के पीड़ितों द्वारा घटना के एक महीने बाद भी अपने घरों और दुकानों के पुनर्निर्माण के लिए किए जा रहे संघर्ष का स्वतः संज्ञान लिया
एनएचआरसी, भारत ने मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएचबीएएस), दिल्ली में सुविधाओं के अभाव में एक नवजात शिशु की कथित मृत्यु का स्वतः संज्ञान लिया
भारत का राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर वैश्विक दक्षिण के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों (एनएचआरआई) के वरिष्ठ-स्तरीय पदाधिकारियों के लिए मानव अधिकारों पर आईटीईसी कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगा।
NHRC, India in partnership with Ministry of External Affairs to organise ITEC Executive Capacity Building Programme on human rights for senior-level functionaries of NHRIs of the Global South