राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चेयरमैन पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश एवं डीएम चंदौली से तलब की रिपोर्ट

मानवाधिकार सी डब्लू ए ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में की थी शिकायत

बिजली विभाग की लापरवाही से हुई थीं मजदूर की मौत, सडडाउन लेने के बाद भी तार में प्रवाहित हुआ था करंट

चंदौली (यूपी)

पीडीडीयू नगर -  लाट नंबर दो में पुराने तार को बदलते समय मोंटी कार्लो कंपनी का   मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया था  जिसकी हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई थी। बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थानांतर्गत रामपुर का निवासी अनुज कुमार खंभे पर चढ़कर तार बदलते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही थी कि सडडाउन लेने के बावजूद अचानक करंट तार में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि करंट लगने से मजदूर तारों के बीच उलझ गया जिसको साथियों ने किसी तरह नीचे उतरकर हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मजदूर की मौत हो गई।
प्रकरण प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने मामले की शिकायत NHRC को भेजकर मृतक के परिवार को उच्चित मुआवजा एवं दोषियों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।
आयोग ममाले का संचयन लेते हुए चेयरमैन उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड और जिलाधिकारी चंदौली से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया है।