रतलाम (M.P)
रतलाम जिले के एक आदिवासी अंचल के प्राथमिक स्कूल के टीचर द्वारा शराब के नशे में स्कूल में बच्चों को भयभीत करने और एक छात्रा के बाल काटने का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। शिक्षक दिवस के दिन जिले के आदिवासी अंचल के रावटी क्षेत्र के ग्राम सेमलखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय क्रमांक दो में पदस्थ सहायक शिक्षक वीर सिंह मेड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह शराब के नशे में अश्लील गालियां दे रहा था सौर हाथ में कैची लिया था। पास में एक छात्रा डर के कारण रो रही थी।
प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्ल्यू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने प्रकरण की शिकायत NHRC में भेजकर दोषी शिक्षक के ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने एवं पीड़िता को उचित मुआवजा देने का अनुरोध किया था।
आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बावजूद संबंधित अधिकारियों से कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
आयोग ने डीएम के गैर जिम्मेदाराना रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रिमाइंडर जारी करते हुए चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया है। आयोग ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि यदि रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई तो मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 13 के तहत अपनी दंडात्मक शक्तियों का उपयोग करने के लिए बाध्य होगा।