पीडीडीयू नगर के लाट नंबर दो में पुराने तार बदलकर एबीसी लगाते समय करंट की चपेट में आने से मोंटी कार्लो कंपनी का मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया साथ ही वह तारों में उलझ कर लटक गया। अस्पताल ले जाते समय मजदूर की मृत्यु हो गई थी।
बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अनुज कुमार (25) खंभे पर चढ़कर तार बदलते समय करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। जब की सड डाउन लेकर मजदूर कार्य कर रहे थे। आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से मजदूर की जान चली गई।
मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने आयोग में शिकायत भेजकर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं दोषियों के ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।
आयोग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया पीडिया के मानव अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।
श्री प्रियंका कानूनगो की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की पीठ ने मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 12 के अंतर्गत इस मामले को संज्ञान लिया है।