राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत ने बिहार के जहानाबाद जिले के शकुराबाद क्षेत्र में स्थित एक आवासीय विद्यालय में खाना मांगने पर रसोइये द्वारा एक छात्रा को जलाए जाने की घटना का संज्ञान लिया है।
पीड़ित छात्रा
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत ने बिहार के शकुराबाद क्षेत्र में स्थित एक आवासीय विद्यालय में खाना मांगने पर रसोइये द्वारा एक छात्रा को जलाए जाने की घटना का संज्ञान लिया है। जहानाबाद ज़िला, बिहार
ज़हानाबाद, बिहार के ज़िला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को आयोग ने नोटिस जारी किया है।
मामले की शिकायत मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह योगी ने आयोग में भेजकर दोषियों के ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने एवं पीड़िता को उचित मुआवजा प्रदान करने का अनुरोध किया था।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने मामले का संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि एक छात्रा, जिसने अपने आवासीय विद्यालय के रसोइए से खाना माँगा था, को गर्म करछुल से जला दिया गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। बताया जा रहा है कि यह घटना बिहार के जहानाबाद ज़िले के शकुराबाद इलाके में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुई।
आयोग ने जाँच की है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने बिहार के जहानाबाद, ज़िला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो हफ़्ते के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट माँगी है। रिपोर्ट में घायल छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति भी शामिल होने की उम्मीद है।