छह साल से खेते में गिर रहा गंदा पानी, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने डीएम चंदौली से तलब की रिपोर्ट



चंदौली (यूपी)

मानवाधिकार सी डब्लू ए की शिकायत पर हुई कार्यवाही।

जनपद में किसानों की समस्याओ पर अधिकारी नहीं दे रहे है ध्यान।

अधिकारियों के उपेक्षा के चलते किसान है परेशान।



नियामताबाद- विकास खंड के महदेउर के हीरामनपुर पूरवा के लगभग 18 से ज्यादा किसान छह वर्ष से दो एकड़ से अधिक भूमि पर गंदे पानी बहने की वजह से खेती नहीं कर पा रहे है। किसान अपनी इस विकट समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत भी किया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। यही नहीं किसानों ने समाधान के लिए दो बार समाधान दिवस पर भी प्रार्थना पत्र दे चुके है, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ। 

 

मामला संज्ञान में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने प्रकरण की शिकायत आयोग में भेजकर किसानों के साथ न्याय का अनुरोध किया था।

आयोग ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि शिकायत में लगाए गए आरोप पीड़ित किसानों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।


आयोग ने मामले को अति गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी चंदौली से 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया है।