धरती को करना होगा प्लास्टिक मुक्त, नहीं तो पर्यावरण को बचाना होगा असंभव- परासर


मोहाली सेक्टर17 में जामुन के बृक्षों का रोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

मोहाली

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोहाली में अनिल कुमार परासर निवर्तमान ज्वाइंट रजिस्ट्रार (लॉ) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने वृक्षारोपण कर पर्यावण को बचाने का संदेश दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन के दौरान 5जून को पर्यावरण दिवस के रूप में घोषित किया था। परासर ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का थीम है प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना। उन्होंने कार्य कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें धरती से प्लास्टिक को समाप्त करना होगा यदि हम ऐसा नहीं किए तो पर्यावरण को बचाना संभव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक जमीन के अंदर जाने के बाद भी नष्ट नहीं होता है जिससे मिट्टी की भी उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है। जो पेड़ पौधे के विकाश में बाधक बनता है।
मोहाली में वृक्षारोपण करते हुए अनिल कुमार परासर

प्लास्टिक ऐसा जहर है जिसको गाय सहित अन्य पशुए खाकर काल के गाल में समा जाते है। परासर ने जोर देकर कहा कि हम सभी का फर्ज है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए धरती और पर्यावरण को बचाने की लिए हर संभव प्रयास करें। हमें अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के लिए छोटे छोटे कदम उठाने होंगे। 

परासर ने मोहाली सेक्टर नंबर 17 में जामुन के वृक्षों का रोपड़ किया और कहा कि पर्यावरण दिवस हमे अपनी पृथ्वी,अपने पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को याद दिलाता है। उन्हें ने कहा कि यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक प्रतिज्ञा है कि हम अपने धरती को स्वास्थ्य और हरा भरा बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करेंगे।

मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने कहा कि हमें प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक की बोतले , थैलियों और कटलरी का उपयोग बंद कर देना चाहिए। इसके बजाय कपड़े के थैले ,धातु की बोतले और दोबारा उपयोग किए जाने वाले कंटेनर को अपना चाहिए जिससे परिवार को सुरक्षित रखा जा सके और ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगाना चाहिए।
चंदौली (यूपी) में वृक्षारोपण करते हुए केंद्रीय प्रवेक्षक 

मानवाधिकार सी डब्लू ए के केंद्रीय प्रवेक्षक ने वृक्षा रोपड़ करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने में वृक्षों की अहम भूमिका है। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा करनी चाहिए। 

काशी प्रांत अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह एवं मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि वायु प्रदूषण शहरों में बहनों और उद्योगों से निकलने वाले धुवां हवा को जहरीला बना रहा है, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियों बढ़ रही है।