कैमूर (बिहार)
रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा हाईस्कूल में बने शौचालय में हाइटेंशन तार गिरने की वजह से बाथरूम में गए युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसमें बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई थी। मृतक युवक कैमूर जिले के नुवाव थाना क्षेत्र के बड्डा गांव निवासी रामानंद यादव का पुत्र अशोक यादव था।
घटना कि शिकायत मिलने पर मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह योगी ने आयोग में शिकायत भेजकर मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की थी।
आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के तहत प्रबंध निदेशक साउथ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना, जिला मजिस्ट्रेड और पुलिस अधीक्षक कैमूर बिहार से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी थी।
जवाब में उप प्रबंध निदेशक ,साउथ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना बिहार 25/11/2024 के संचार के माध्यम से संबंधित मंडल कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट प्रस्तुत की 4,00,000/-(केवल चार लाख रुपए) तथा भुगतान श्रीमती मनोरमा देवी के पंजाब नेशनल बैंक नुवाव में आरटीजीएस के माध्यम से खाते में जमा किया गया है।