देवरिया (यूपी)
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय महरौना में विषाक्त भोजन खाने से एक छात्र की मौत हो गई थी। जब की लगभग 60 छात्रों की मेडिकल कॉलेज में उपचार हो रहा था। कक्षा 8 के छात्र शिवम यादव पुत्र सदानंद यादव निवासी भैसहिआ रामनगर थाना फरेंदा महाराजगंज की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ह्यूमन राइट सी डब्लू ए द्वारा आयोग को भेजे गए अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि देवरिया जिले के सरकारी आवासीय विद्यालय में भोजन तैयार करने में लापरवाही और भ्रष्ट आचरण के कारण घटिया भोजन परोसा गया, जिससे भोजन विषाक्त हो गया और इसके परिणामस्वरूप एक बच्चे की मौत हो गई तथा कई अन्य बीमार हो गए।
मामले को संज्ञान में लेते हुए मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने एवं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने का अनुरोध किया है।
आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी देवरिया तथा प्रमुख सचिव बेसिक एजुकेशन उत्तर प्रदेश सरकार से छह सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।