राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने किसानों की समस्या का लिया संज्ञान, डीएम चंदौली से तलब की रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने किसानों की समस्या का लिया संज्ञान, डीएम चंदौली से तलब की रिपोर्ट

चन्दौली (यूपी)


नाला पाटकर पेट्रोलपंप संचालित करने का किसानों का है आरोप

सुदर्शन न्यूज चैनल ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से प्रसारित किया था

नाले पर अतिक्रमण के चलते सैकड़ों एकड़ फसल होती है बर्बाद
मझवार गांव के किसानों का आरोप, करोड़ों रुपए की सफल होती है बर्बाद, 

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत नवही पुलिस चौकी के पास सिंचाई विभाग का नाला पाटकर  वर्षों से पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है।  नाले पर अतिक्रमण होने से जल निकासी न होने के कारण किसानों का लगभग सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जा रही है। किसानों ने  नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई बार तहसील प्रशासन एवं जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी बावजूद आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। 
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए आयोग से अनुरोध किया था।




आयोग ने मामले पर दिनांक 26/112024 को  सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी से आठ सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही करने एवं मामले में की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि  मामले में शिकायत कर्ता/पीड़ित को  शामिल करते हुए आठ सप्ताह के भीतर कार्यवाही रिपोर्ट  प्रस्तुत करे।