दलित युवक को पेशाब पिलाने के मामले को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम एवं एसपी श्रावस्ती से तलब की रिपोर्ट

श्रावस्ती (यूपी)
 दलित युवक को वियर की बोतल में पेशाब कर जबरन पिलाने के मामले में मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) की शिकायत पर एनएचआरसी ने जिलाधिकारी श्रावस्ती एवं पुलिस अधीक्षक से चार सप्ताह के भीतर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

 मामला गिनौना थाना क्षेत्र के रामपुर त्रिभौना का है। पीड़ित चन्द्र प्रकाश ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया था  कि गांव के ही तीन लोगों ने उसके नाबालिक भाई प्रदीप को मार पीट कर वियर की बोतल में पेशाब कर जबरन पिला दिया। उन लोगों ने प्रदीप को डीजे एवं जनरेटर रखने के लिए बुलाया था। 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अयोग ने डीएम एवं एसपी को शिकायत की कापी भेजने का निर्देश दिया है। ताकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति (पी.ओ.ए) नियमों के मौजूदा प्रावधानों के अंतर्गत मौद्रिक राहत के भुगतान सहित आवश्यक कार्यवाही की जा सके तथा चार सप्ताह के भीतर आयोग को अपनी कार्यवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।

मानवाधिकार सी डब्लू ए के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष वाराणसी सहदेव प्रताप सिंह  ने दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन् लोगो ने कहा कि मानवता को शर्मशार के देने वाली  घटनाओं पर पुलिस को कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए जिससे दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लग सके।मंम