लापरवाही- करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

 नारायणपुर (मीरजापुर) ईंट भट्ठा संचालकों की मनमानी के चलते करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। नारायणपुर विकास खंड में मानकों की अनदेखी कर दर्जनों भट्ठे फर्जी तरीके से धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे है। जिससे ग्रामीणों का जीवन संकट में पड़ गया है। 

भट्ठा संचालकों द्वारा खनन विभाग से साथ गांठ कर  अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर मिट्टी का पहाड़ खड़ा कर दिया जा रहा है जिसकी खबर से जिला प्रशासन एवं अन्य जिम्मेदार बेखबर बने हुए है। भट्ठा संचालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि उनको बिजली का हाइटेंशन तार भी नहीं दिखाई दे रहा है उनके द्वारा भारी मात्र में अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर मिट्टी का पहाड़ खड़ा कर दिया जा रहा है जिससे लोगों की जाने जा रही है। 

सुबह लगभग साढ़े दस बजे दीक्षितपुर विकास खंड नारायणपुर मीरजापुर में राज ईंट मार्का के पास भट्ठे द्वारा बिजली के तार के नीचे इकट्ठा की गई भारी मात्रा में मिट्टी के टीले के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम मीरा बताया जा रहा है।

मामला दीक्षितपुर नारायणपुर का है। मृतिका मीरा पति दिनेश (बबलू) मिट्टी के टीले पर चढ़कर खाद फेंकने के लिए देने जा रही थी कि हाइटेंशन तार के जद में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक महिला का शव मिट्टी के टीले के पास पड़ा रहा। मौके पर थाने की पुलिस मौजूद थी। लेकिन बिजली विभाग के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर अभी तक नहीं आया।

 परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से मौत हुई है। भट्ठा मालिक द्वारा हाइटेंशन तार के नीचे मिट्टी का पहाड़ इकट्ठा किया जा रहा था उस समय बिजली विभाग कहा गया था। यदि समय रहते बिजली विभाग द्वारा भट्ठा मालिक के ऊपर कार्यवाही की गई होती तो ऐसी हृदय विदारक घटना घटित नहीं होती। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रोड जाम कर दिया गया और मृतिका के परिवार को मुवावजा एवं दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।मीडिया ह्यूमन राइट सी डब्लू ए  चंदौली (वाराणसी)