चंदौली (यूपी)
मुख्यालय से सटे नवही पुलिया के पास सरकारी दस्तावेज में दर्ज नालेऔर जलाशय को पेट्रोल पंप संचालक द्वारा अतिक्रमण कर पेट्रोल पंप स्थापित कर लिया गया है। जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जल निकासी न होने के कारण बर्बाद हो रही है। नाला पाटकर पेट्रोलपंप स्थापित करने के कारण किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अन्नदाता किसान अपनी समस्या को लेकर लेखपाल, एसडीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगा चुके है। लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बेबस,लाचार किसान अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगाकर थक चुके है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल हर साल बर्बाद हो रही है। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है। ऐसे अधिकारियों के चलते किसानों की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
पीड़ित किसानों ने सरकारी नाले को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक शपथ पत्र मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह योगी को दिया। सी डब्लू ए ने किसानों की समस्याओं को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को अवगत कराया और आयोग से अनुरोध किया कि तत्काल नाले को अतिक्रम मुक्त कराते हुए दोषियों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई करते हुए पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।