चंदौली (यूपी)
पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे का प्रिंटर खराब होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज अपने मोबाइल से फिल्म लेकर इलाज करा रहे है। जो मानव अधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला है।
पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में रोज एक हजार मरीज ओपीडी में आते है। इसमें दो सौ ऐसे मरीज होते है जिन्हें डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए लिखा जाता है।
अमर उजाला में दिनांक 19.12.2024 को अपने प्रकाशित खबर में लिखा था डिजिटल एक्स - रे का प्रिंटर खराब, मरीज परेशान, जिसकी शिकायत मानवाधिकार सी डब्लू ए ने आयोग में की गई थी NHRC ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम से संबंधित मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया है।
प्रिंटर हमेशा खराब ही रहता है जिससे मरीजों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मरीज अपने मोबाइल में फिल्म लेकर चिकित्सकों के पास इलाज करने के लिए पहुंच रहे है। जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगताना पड़ रहा है।
मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने प्रकरण की शिकायत आयोग में भेजकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिससे मरीजों को असुविधाओं का सामना न करना पड़ा।
अमर उजाला में 20/09/2025 को प्रकाशित खबर प्रकाशित किया कि एक्स - रे का मोबाइल में फोटो खींच कर डाक्टर को दिखा रहे रिपोर्ट लगभग नौ महीने बाद भी लोग मोबाइल से ही फोटो खींचकर डाक्टर को दिखा रहे है जो बहुत बड़ी लापरवाही है।
आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि शिकायत में लगाए गए आरोप पीड़ितों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।