सोनभद्र (यूपी)
विंडमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई थी, मामला दिसंबर 2024 का है। घटना बच्चों को खेलते समय टैंक पर रखी गई पटिया के टूटने से हुई। पटिया की क्वालिटी इतनी घटिया किस्म की थी कि छोटे छोटे बच्चों को खेलने से टूट गई। यह प्रशासनिक लापरवाही मानी जा रही है। जिससे बच्चे सेफ्टी टैंक में गिर गए और उनकी मौत हो गई। मृतक शौर्य कुमार पांच वर्ष पुत्र राधेश्याम एवं अंकित पांच वर्ष पुत्र भगवान दास केवाल गांव के रहने वाले थे।
मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह योगी ने प्रकरण की शिकायत आयोग में भेजकर मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया था।