जबलपुर (मध्य प्रदेश)
जबलपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन लोगों की जाने जा रही है। शिकायत के बावजूद विभाग लापरवाह बना हुआ है।
कटंगी के रहने वाले बीस वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना माढ़ोताल थाना क्षेत्र के लमती गांव की है। किसान रिंकू पटेल के खेत पर सौरभ नाम का युवक कार्य कर रहा था। इस दौरान तेज बारिश होने लगी, जिसके चलते सौरभ खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में टूटे हुए तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
किसान का आरोप है कि टूटे हुए तार की सूचना कई बार बिजली विभाग को दे चुका था, लेकिन विभाग द्वारा तार को नहीं बदला गया। लापरवाह विभाग की लापरवाही के चलते एक निर्दोश की जान चली गई।
मृतक सौरभ
मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने प्रकरण की शिकायत NHRC नई दिल्ली भेजकर निष्पक्ष जांच कर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया था।