नोएडा में शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, फैक्चर हुई कंधे की हड्डी, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने चीफ सेक्रेटरी यूपी एवं जिला पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर से तलब की रिपोर्ट



गौतमबुद्ध नगर (यूपी)

नोएडा के एक सरकारी स्कूल में कक्षा तीन के  छात्र को शिक्षक द्वारा पिटाई करने से कंधे की हड्डी टूटने के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर से दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पूरा मामल नोएडा के कांशी राम प्राथमिक विद्यालय का है।आरोप है कि शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने से छात्र के  कंधे की हड्डी फैक्चर हो गई। छात्र को हस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सर्जरी हुई।

सी डब्लू ए ने आयोग में भेजी थी शिकायत

मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए ने प्रकरण की शिकायत NHRC में भेजकर निष्पक्ष जांच कराकर दोषी शिक्षक के ऊपर कठोरतम कार्रवाई करने एवं पीड़ित छात्र को उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया था।

पूरा मामला नोएडा के कांशी राम प्राथमिक विद्यालय का है। 
पिता का आरोप है कि पीयूष कक्षा तीन का  छात्र है। जिसको शिक्षक ने शोर मचाने के आरोप में डंडे से बेरहमी से पीटा जिसके कारण उसके कंधे की हड्डी टूट गई। छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। पिता ने बताया कि बच्चा घटना के बारे में घर पर नहीं बताया था। तीन चार दिन बाद स्कूल जाने से मना करने लगा तो उसका छोटा भाई ने बताया कि उसे शिक्षक ने डंडे से पीटा है जिसके कारण चोट आई है। छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और इसके कंधे की सर्जरी हुई।

आयोग मामले का अवलोकन किया और कहा कि यदि शिकायत में लगाए गए आरोप सही है तो पीड़ित छात्र के मानव अधिकार का घोर उल्लंघन है। 

आयोग ने अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

आयोग ने मामले पर सख्त कदम उठाते हुए चीफ सेक्रेटरी यूपी सरकार और जिला पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर से दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया है।