साहिबगंज (झारखंड)
साहिबगंज सदर अस्पताल में छह वर्षीय मलेरिया पीड़ित बच्ची की मौत हो गई। मलेरिया पीड़ित बच्ची को लेकर उसका पिता ओपीडी से इमरजेंसी तक चक्कर लगाता रहा लेकिन कोई डाक्टर नहीं मिला जिससे बच्ची की मौत हो गई। पीड़ित पिता ने बच्ची की मौत का जिम्मेदार डाक्टरों को बताया ।
मामला संज्ञान में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने आयोग में शिकायत भेजकर मृतक बच्ची के परिजन को उचित मुआवजा प्रदान करने एवं दोषी डॉक्टरों के ऊपर के कठोरतम कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रंजन कुमार ने बताया कि घटना के दिन चार डाक्टर ड्यूटी पर थे और पोस्टमार्टम, एसएनसीयू आदि अन्य चिकित्सा कार्यों में व्यस्त थे। चार डाक्टरों की उपलब्धता के बावजूद मृतक के पिता को आवश्यक चिकित्सा उपचार नहीं मिल सका जिससे बच्ची की मौत हो गई।
आयोग ने दिनांक 25/01/2025 की कार्यवाही के तहत जिला मजिस्ट्रेड साहिबगंज एवं पुलिस अधीक्षक को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। बावजूद कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई।
आयोग ने अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए पर सख्त कदम उठाते हुए डीएम एवं एसपी को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही आयोग ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि यदि संबंधित अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया तो आयोग मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 13 के तहत दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। आयोग ने पूर्ण रिपोर्ट 27/03/2025 तक प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया है।