मानवाधिकार सी डब्लू ए की मासिक बैठक सम्पन्न

 सोनभद्र (यूपी)

 मानवाधिकार सी डब्लू ए की मासिक बैठक रावर्ट्सगंज के एक निजी होटल में जिलाध्यक्ष रीना सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि  जनपद में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को ईमानदारी साथ कार्य करना होगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा पीड़ितो की समस्याओं का निराकरण हो सके। 
अध्यक्ष ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में सैकड़ों महिलाओं को न्याय दिलाया गया है। बाल श्रम के मामले में बच्चों को मुक्त कराकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे वे समाज के मुख्य धारा में जुड़ कर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सके। 

जिला संगठन सचिव रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि संगठन सोनभद्र के अलावा मध्य प्रदेश एवं झारखंड में घट रही मानव हनन एवं उत्पीड़न की घटनाओं को भी संज्ञान में लेकर निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है।


 जिला उपाध्यक्ष डाक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग मानवाधिकार के प्रति लोगो को जागरूक करे और उनको उनके कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करे। जिससे मानव हनन की घटनाओं पर अंकुश लग सके। 

बैठक में मानव हनन उत्पीड़न, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वच्छ पेय जल, सरकारी योजनाओं का लाभ लोगो को कैसे  मिले आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में बिहारी पाल, सुरेंद्र, रविन्द्र मिश्र आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।