चंदौली (यूपी)
मानवाधिकार सी डब्लू ए के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने जनपद स्थित वृद्धा आश्रम में सपरिवार बृद्धो के बीच जाकर मिष्ठान एवं प्यार बांटा।
अध्यक्ष ने कहा कि माता- पिता की सेवा धर्म पालन के समान है। समाज में व्यक्ति की प्रतिष्ठा,यश,कीर्ति तब तक है जब तक वह अपने बुजुर्गो की सेवा में अपने को लगातार समर्पित करता है।
बता दे कि जनपद के जिला अस्पताल के सामने वृद्धा आश्रम में दर्जनों बृद्ध रहते है जिनकी सेवा के लिए महीने में कई बार प्रदेश अध्यक्ष सपरिवार पहुंचते रहते है और कभी फल तो कभी मिष्ठान का वितरण कर बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त करते रहते है।