जौनपुर (यूपी) बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को जान गवा कर चुकानी पड़ रही है। जर्जर तार खंभे दुर्घटना को दावत दे रहे है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी तारो को नही बदला जा रहा है।
उत्तर परदेश के जौनपुर में दो राहगीरो के ऊपर 11हजार बोल्ट का तार टूटकर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। पूरा मामला सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मछुवार गांव का है। बता दे कि घटना में एक बाइक सवार और एक साइकिल सवार की मौत हो गई थी। घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार जिले में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मछुवार गांव निवासी सूरज तिवारी बाइक और श्याम यादव साइकिल से देर शाम मेन रोड से नहर की सड़क पकड़ कर बात करते हुए घर जा रहे थे कि बारिश होने लगी। इसी दौरान नहर के ऊपर से गुजर रहे 11हजार वोल्ट तार टूट कर उन लोगो के ऊपर गिर गया जिससे दोनो अचेत हो गए। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने दोनो को बदलापुर अस्पताल ले गए जहा डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
मामला संज्ञान में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने प्रकरण की शिकायत राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली भेजकर मृतकों के परिवार को उचित मुवावजा दिलाने का अनुरोध किया था।
अयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधिक्षक एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अयोग ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि यदि समय से रिपोर्ट प्राप्त नही होती है तो आयोग मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 13 के तहत कठोरतम करवाई करने के लिए बाध्य होगा और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होना पड़ेगा।
केस नंबर- 15690/24/39/2024