शक्ति छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिबंध के बावजूद भी अधिकारियों से साथ गांठ करके लाल भट्ठा संचालकों के द्वारा धड़ल्ले से लाल ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। शासन प्रशासन की जानकारी के बावजूद भी अब तक इन ईंट भट्ठों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है जिससे भट्ठा संचालक बे खौफ अवैध रूप से ईंट भट्ठों का संचालन कर रहे है।
डबरा ब्लॉक के चंद्रपुर तहसील से लगे ग्राम हीरापुर, गोपालपुर, हरदी, निराली और चदली, बिलाईगढ़, महादेवपली,कलमा के ग्रामीण क्षेत्रों में लाल ईंट भट्ठों का व्यवसाय के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। ईंट भट्ठे वालों को संबंधित ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रणाम पत्र लेना पड़ता है। इसके बाद खनिज विभाग से संबंधित जमीन का नक्शा खसरा व एनओसी कापी के साथ अनुमति लेना पड़ता है।
प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने मामले की शिकायत अयोग में भेजकर अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे को तत्काल बंद कर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही के लिए अनुरोध किया था। अयोग में मामले का संचयन लेते हुए चीफ सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ एवं पुलिस महानिदेश छत्तीसगढ़ से चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है। अयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि अवैध रूप से संचालित मानव अधिकार उलंघन का गंभीर मुद्दा है।
केस नंबर - 1612/1
केस नंबर - 1612/1