कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या




 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना में शनिवार को फिर नया मोड़ आ गया। अब मृतका के पिता ने ये वारदात कहीं और होने का संदेह जताया है। मृतका के पिता ने कहा कि 'जिस जगह से मेरी बेटी का शव मिला है, हो सकता है कि वहां उसकी हत्या न हुई हो। अस्पताल में किसी और जगह वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सेमिनार हाल में लाकर रख दिया गया हो।'