क्लासिक 350 के जैसा होगा इंजन

 


क्लासिक 350 के जैसा होगा इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर के इंजन की बात करें तो इसमें क्लासिक 350 के समान ही देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 349cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो ,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के दोनों तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ क्रैडल फ्रेम दिया गया है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

कई कलर ऑप्शन में होगी पेश

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर कई बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ पेश हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में क्लासिक 350 के अपग्रेड मॉडल को पेश किया है और उसपर नए कलर बेहतरीन लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्लासिक 350 बॉबर को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये होगी।