निर्माणाधीन राईस मिल ढहने से हुई थी दो मजदूरो की मौत, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने श्रम आयुक्त रायपुर छत्तीसगढ़ से तलब की रिपोर्ट



कोरबा (छत्तीसगढ़)


कोरबा जिले के कटघोरा में एक राईस मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई । मानवाधिकार सी डब्लू ए की शिकायत का संज्ञान लेते हुए NHRC ने रायपुर के श्रम आयुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
पूरा मामला कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर बरभाठा में न्यू वैष्णवी रईस मिल का है। 

बतादे कि हवा के तेज झोंके से निर्माणाधीन दीवार ढहने से हुए हादसे में मलवे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रईस मिल मालिक की लापरवाही से हादसा हुआ है।

मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने प्रकरण की शिकायत आयोग में भेजकर मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने एवं दोषियों के ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने का अनुरोध किया था

आयोग ने 19/08/2025 को मामले का अवलोकन करते हुए श्रम आयुक्त रायपुर छत्तीसगढ़ को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।