राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने डीएम मुरादाबाद एवं एसपी से तलब की रिपोर्ट



बिजली विभाग की लापरवाही से हुई थी युवक की मौत

छत के ऊपर से गुजर रहे तार की चपेट में आया था युवक

मानवाधिकार सी डब्लू ए की शिकायत पर NHRC ने मामले का लिया संज्ञान 


मुरादाबाद (यूपी)

बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन लोगों की जाने जा रही है। शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग की कार्य शैली में कोई बदलवा नहीं हो रहा है। यहां तक कि  बिजली विभाग बस्तियों के बीचो बीच एवं छत के ऊपर से हाइटेंशन तर खींच कर बिजली की सप्लाई दे रहा है जिससे लोगो की मौत हो रही है। 

ग्राम ग्वालखेड़ा तहसील बिलारी जनपद मुरादाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 11000 वोल्टेज का तार छत के ऊपर से खींचा गया था जिसकी चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी।


प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने मामले की शिकायत अयोग में भेजकर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने एवं दोषियों के ऊपर कठोरतम करवाई करने का अनुरोध किया था।

आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए  उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेड मुरादाबाद एवं
पुलिस अधीक्षक से आठ सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 

आयोग ने अपने निर्देश यह भी कहा है कि यदि समय से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ तो आयोग मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत बलपूर्वक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।