दरअसल, एपल के संस्थापकों, और स्टीव वोजनियाक ने समझदारी से फैसला किया कि उन्हें अपनी नई कंपनी के लिए ज्यादा मॉर्डन लोगो की जरूरत है। जॉब्स ने इस काम के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर रॉब जैनोफ़ को चुना। एपल लोगो के लिए यह प्रक्रिया मात्र दो हफ्तों में पूरी भी हुई और 1977 में एपल का पहला पर्सनल कंप्यूटर, Apple II लॉन्च किया गया। जिस पर नए लोगो को देखा गया।